UP Board Exams 2023: गुरुवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के मद्देनजर योगी सरकार (Yogi Government) की ओर से खास निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Agniveer recruitment: अग्निवीरों की नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, कहां और कब तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए
नकल पर नकेल लगाने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहली बार यूपी बोर्ड एग्जामिनीज ने आंसर-सीट को स्टिच किया है. इसके साथ ही आंसर-शीट पर बारकोड और मोनोग्राम भी दिए होंगे. ऐसा इसलिए ताकि किसी भी कापियों में बदलाव या उसे बदलने की गुंजाइश ना रहे.
बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार करीब 58 लाख कैंडिडेट्स भाग ले रहे हैं. इनमें से 31.2 लाख कैंडिडेट क्लास दसवीं में और 27.5 लाख कैंडिडेट बारहवी में से परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को तो 12वीं की परीक्षा 4 मार्च को खत्म हो जाएगी.