UP Board Exams: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नकल कर परीक्षा पास करना अब छात्रों के लिए आसान नहीं होगा. दरअसल, परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में एग्जाम रूम में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाए जाएंगे. वहीं, यूपी बोर्ड आंसर शीट पर बारकोड लगाने की तैयारी में है.
परीक्षाओं में किसी तरीके की कोई गड़बड़ी नहीं
इसके साथ-साथ जिला प्रशासन एक कमांड कंट्रोल रूम भी बनाएगा. बता दें कि इस बार जिले में 41 हजार से ज्यादा बच्चे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देंगे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार ये फैसला लिया है कि इन परीक्षाओं में किसी तरीके की कोई गड़बड़ी नहीं हो और परीक्षाएं पूरी तरीके से नकल विहीन हो.