Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board यानी UPPRPB ने कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 12वीं पास के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. इसमें 24102 पद अनारक्षित हैं जबकि ईड्ब्लयूएस के लिए 6024, ओबीसी के लिए 16264, एससी के लिए 12650 एवं एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं.
इसके लिए 27 दिसंबर से अप्लाई कर सकते हैं तब ऑनलाइन लिंक एक्टिव हो जाएगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है
योग्यता
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवार की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आय़ु सीमा में ओबीसी, एससी, एसटी एवं अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. जोकि कुल 300 अंको की होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे. कुल 2 घंटे का पेपर होगा. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता एवं मानसिक अभिरूचि, बुध्दिबल एवं तार्किक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 150 प्रश्न पेपर में पूछे जाएंगे. साथ में गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी.
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण में शामिल होना होगा. इसके तहत पुरूष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 168 सेमी जबकि महिलाओं की हाइट कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए. एसटी वर्ग के लिए यह 160 सेमी निर्धारित है. वहीं पुरुषों के सीने की चौड़ाई 79 सेमी और फुलाने पर 84 सेमी होनी चाहिए. एसटी वर्ग के लिए यह क्रमश: 77 और 82 सेमी है. एसटी वर्ग की महिलाओं की हाइट 147 सेमी होनी चाहिए. वहीं वजन कम से कम 40 किलो होना चाहिए
PSPCL Recruitment : यहां निकली सरकारी नौकरी, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन