UP Police Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 07 जनवरी 2024 से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी. यूपी में पुलिस की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 7 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
आपको बता दें कि यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के लिए सीधी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 29 दिसंबर को जारी किया गया था. इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 381 सीट, ईडब्लूएस के लिए 91 सीट, ओबीसी के लिए 249 सीट, एससी कैटेगरी के लिए 193 सीट और एसटी कैटेगरी के लिए 16 सीटें आरक्षित की गई है. बता दें कि योग्य उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानि कहें कि उम्मीदवार का जन्म 01 जुलाई 1995 से 01 जुलाई 2005 के बीच हुआ होना चाहिए.
क्या है एलिजिबिलिटी?
बता दें कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं वो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा भौतिक और गणित विषयों में पास होना चाहिए.इसके साथ ही भारत सरकार से मान्यता प्राप्त DOEACC संस्था से ओ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए. या फिर कंप्यूटर इंजीनिरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.