UP Police Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) बस कुछ ही दिनों में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (UP police Constable Recruitment 2022) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है.
जो भी उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इसी सप्ताह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लेकिन अगर इस सप्ताह भर्ती नहीं शुरू हो पाई तो अगले सप्ताह इसे जरूर शुरू कर दिया जाएगा
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की कांस्टेबल भर्ती 2022 में 18 से 22 साल के इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. हालांकि यह आयु सीमा और योग्यता संभावित है. भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ठ होगी. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, इस बार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 20 लाख अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. इस हिसाब से माना जा सकता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 76 दावेदार होंगे. ऐसे में कांस्टेबल परीक्षा में काफी ज्यादा कम्प्टीशन देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet Ministers: 33 में से 24 मंत्रियों का है क्रिमिनल रिकॉर्ड, किन पर हैं गंभीर मामले दर्ज?