UPPRPB: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सहित 985 पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी. आखिरी तारीख 28 जनवरी रखी गई है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2023 को 18-28 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
बता दें कि कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. आवेदन फॉर्म की फीस 400 रुपये है. वहीं, सैलरी की बात करें तो 26,200 से 92,300 रुपये तक मिलेंगे.