संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS)परीक्षा 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. अधिसूचना के मुताबिक 23 जून से 25 जून तक ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसका शेड्यूल upsconline.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है . भारतीय आर्थिक सेवा के लिए खाली पदों की संख्या 18 है जबकि भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए 33 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.
इसके लिए 1000 अंक की लिखित परीक्षा होगी जिसमें ओबजेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों के अलग-अलग पेपर होंगे. इसमें चयनित उम्मीदवारों का 200 अंक का इंटरव्यू होगा. दोनों नंबर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा.
लिखित परीक्षा 23 जून से शुरू हो रहा है. ये परीक्षाएं दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक होगी.