देशभर में कैंडिडेट्स यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम (Civil Service Mains Exams) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि यूपीएससी जल्द ही सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम के रिजल्ट जारी कर सकती है. हालांकि आयोग ने अभी तक यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स के रिजल्ट जारी करने के समय और तारीख की जानकारी नहीं दी है, लेकिन 24 नवंबर, 2022 के नोटिस के अनुसार रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे. नोटिस में उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए अपने दस्तावेज तैयार रखने को कहा था.
आघिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर भी उपलब्ध होंगे. UPSC Civil Services Examination दे चुके उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस साल UPSC मेन्स परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया गया था.