UPSC NDA Recruitment 2023 : Union Public Service Commission (UPSC) ने National Defence Academy और Naval Academy Examination I 2023 के लिए आवेदन जारी किए हैं. UPSC NDA & NA (I) 2023 के लिए 395 वैकेंसी हैं. अगर आप इस एग्जाम को उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपका चयन भारत की थल सेना, वायु सेना और नेवी के लिए हो सकता है. आइए जानें वैकेंसी की हर डिटेल्स
आवेदन जारी होने की तारीख: 21-12-2022
कुल वैकेंसी: 395
सामान्य श्रेणी के लिए: Rs. 100/-
महिला/ SC/ ST के लिए: NIL
कैंडिडेट ऐप्लिकेशन फीस को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ब्रांच में जाकर जमा कर सकते हैं या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग के जरिए भी जमा कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 10-01-2023 को शाम 06:00 बजे तक
फीस जमा करने की आखिरी तारीख (कैश के जरिए): 09-01-2023 को रात 11:59 बजे तक
फीस जमा करने की आखिरी तारीख (ऑनलाइन): 10-01-2023 को शाम 06:00 बजे तक
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन विथड्रॉ करने की तारीख: 18-01-2023 से 24-01-2023 को शाम 6:00 बजे तक
आवेदक का जन्म 02-07-2004 से पहले और 01-07-2007 के बाद नहीं होना चाहिए
उम्मीदवारों को स्कूली शिक्षा (10+2 पैटर्न) में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
स्कूली शिक्षा के 10+2 पैटर्न के फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं उत्तीर्ण
NDA एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद कैंडिडेट को स्टाइपेंड के तौर पर 56,100 रुपये प्रतिमाह मिलने शुरू हो जाते हैं. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पहला पद लेफ्टिनेंट का मिलता है और इसके लिए INR 56,100/- से लेकर INR 1,77, 500/- तक की सैलरी मिलती है.
इंडियन आर्मी (Indian Army), इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) और इंडियन नेवी (Indian Navy) में ऑफिसर बनने के लिए दो एग्जाम होते हैं. पहला National Defence Academy - NDA और दूसरा Combined Defence Services - CDS. दोनों एग्जाम के जरिए चुने गए कैंडिडेट सैन्य ऑफिसर ही बनते हैं.
एनडीए का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy - NDA) है. इसमें तीनों सशस्त्र सेनाओं की भर्तियां होती हैं. इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी.... इन तीनों सेनाओं को जॉइन करने के लिए एनडीए एग्जाम पास करना जरूरी होता है. ये एग्जाम UPSC ही कंडक्ट कराती है. एनडीए के जरिए भर्ती होने वाले कैंडिडेट को ऑफिसर का पद मिलता है. ये एग्जाम साल में करीब दो बार होता है.
सीडीएस का पूरा नाम Combined Defence Services - CDS है. यह परीक्षा UPSC ही कराती है. CDS परीक्षा भी साल में दो बार होती है. इसके जरिए कोई भी नौजवान तीनों सेनाओं में ऑफिसर बन सकता है. कम उम्र में बड़ा सैन्य ऑफिसर बनना हो तो CDS बेहतर ऑप्शन है. इनकी ट्रेनिंग इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में होती है.
NDA में एग्जाम देने की उम्र 19 वर्ष है, जबकि CDS में 19 से 25 साल के बीच की उम्र सीमा है. ये दोनों ही एग्जाम पुरुष-महिला दोनों कैंडिडेट दे सकते हैं. NDA एग्जाम के लिए 12वीं जरूरी है, तो CDS के लिए ग्रैजुएशन की डिग्री जरूरी है. दोनों ही एग्जाम के लिए रिटन और इंटरव्यू होता है. NDA की पढ़ाई और ट्रेनिंग 4 से 5 साल के बीच होती है जबकि CDS की पढ़ाई और ट्रेनिंग 18 महीने से लेकर 74 महीने तक चलती है.