UPSC Prelims Result 2023: यूपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, जानिए किसने मारी बाजी, कैसे देखें रिजल्ट ?

Updated : Jun 12, 2023 16:57
|
Editorji News Desk

UPSC Prelims Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 यानि  यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई 2023 को हुआ था. PTI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 14,600 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है.

ऐसे चेक कर करें UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर 'लिखित परिणाम –सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023' लिंक पर क्लिक करें.
आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
पीडीएफ फाइल में पास हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर लिखे होंगे.
लिस्ट में अपना रोल नंबर खोजें और रिजल्ट की पीडीएफ फाइल को सेव कर लें. 

यहां भी क्लिक करें: BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने निकाली इंजीनियर्स की वैकेंसी, करें अप्लाई

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के सफल उम्मीदवारों के क्रमांक, पंजीकरण संख्या (Registration Number) और नाम की सूची यूपीएससी की वेबसाइट (UPSC Official Website) पर डाली गयी है. जिसके अनुसार 14,624 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

यूपीएससी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है. परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2023 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र-आई (डीएएफ - आई) में पुनः आवेदन करना है. डीएएफ-आई को भरने और जमा करने की तारीखों और इससे संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों की घोषणा, आयोग की वेबसाइट के माध्यम से यथासमय की जाएगी.’

उसने कहा, ‘उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 के अंक, कटऑफ अंक और उत्तर कुंजी, सिविल सेवा परीक्षा, 2023 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर अर्थात अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.’

विज्ञप्ति के अनुसार यहां संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड स्थित परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास उसका एक सुविधा केन्द्र है. उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के संबंध में अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण इस सुविधा केन्द्र से व्यक्तिगत रूप से या फोन से प्राप्त कर सकते हैं.

UPSC Result 2023

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान