UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें साइंटिस्ट, मेडिकल ऑफिसर सहित कुल 109 पद शामिल हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 मई 2024 तय की गई है.
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 50 साल तक अधिकतम निर्धारित की गई है. सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग हैं.
साइंटिस्ट-बी – 3 पद स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर – 42 पद इन्वेस्टिगेटर ग्रेड- I – 2 पद असिस्टेंट केमिस्ट – 3 पद नॉटिकल सर्वेयर-कम-डिप्टी डायरेक्टर जनरल – 6 पद असिस्टेंट प्रोफेसर – 13 पद मेडिकल ऑफिसर – 40 पद
आवेदन शुल्क की बात करें तो 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. पदों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें.