सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी ने 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.इसके तहत यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III, असिस्टेंट जूलॉजिस्ट, साइंटिस्ट-बी और असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजर सहित कई तरह के पदों के लिए भर्ती निकाली हैं.
ये भी पढ़ें: Sri Lanka ने 10 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, जानिए वजह
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए आवेदन करना होगा.ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2024 है.कुल 121 पदों के लिए ये नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला उम्मीदवार, SC, ST, और बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
किन किन पदों पर हो रहे हैं आवेदन
साइंटिस्ट बी (फिजिकल कबर, प्लास्टिक एंड टेक्सटाइल): 1 पद
असिस्टेंट जूलॉजिस्टः 7 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड -III असिस्टेंट प्रोफेसर ओटीओ-राइनो-लैरिंजोलॉजीः 8 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड -III असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पोर्ट्स मेडिसिन): 3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (पीडियाट्रिक सर्जरी): 3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी): 10 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड -III ओटीओ-राइनो-लैरिंजोलॉजीः 11 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (कार्डियोलॉजी): 1 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (डर्मेटोलॉजी): 9 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (जनरल मेडिसिन): 37 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड -III (ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गायनेकोलॉजी): 30 पद
कैसे करें अप्लाई
ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर फिल करें एप्लीकेशन फॉर्म
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट करें फॉर्म