UPSC Result 2023: यूपीएससी ने सिविल सर्विस एग्ज़ाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के ही 23 छात्रों ने सफलता हासिल की है. इनमें 11 लड़के और 12 लड़कियां शामिल हैं. जिन्होंने अपने परिवार और जामिया का परचम लहराया है. वहीं, यूपीएससी में एक बार फिर लड़कियों ने बाज़ी मारी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ईशिता किशोर ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्ज़ाम में टॉप किया है. ईशिता के साथ टॉप 4 में भी सभी लड़कियों ने उड़ान भरते हुए दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है.
बता दें यूपीएससी एग्ज़ाम 2021 में जामिया की श्रुति शर्मा ने देशभर में टॉप किया था. इसके साथ ही जामिया की RCA ने एक बार फिर यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का मौक़ा दिया है.
ग़ौरतलब है जामिया मिल्लिया में यूपीएससी एग्ज़ाम की तैयारी के लिए 200 छात्रों की कैपिसिटी के साथ रेजिडेंशियल कोचिंग सेंटर मौजूद है, जहां एंट्रेंस एग्ज़ाम के ज़रिए छात्रों को एडमिशन मिलता है और सभी बेहतरीन सुविधा के साथ स्टूडेंट्स सालभर यहाँ रह कर तैयारी करते हैं.