UPSC Result 2023: कहते हैं 'जहां चाह, वहीं राह' फिर राहों में चाहे जितनी भी मुश्किलें क्यों न आए कितनी ही परेशानियों का सामना क्यों न करना पड़े? अगर इंसान ने एक बार ठान ली तो उसके आगे विशालकाय पहाड़ भी पत्थर के ढेले के सामान लगने लगते हैं. कुछ ऐसा ही अद्भुत कर diyvag crack upsc 2022) दिखाया है मैनपुरी के सूरज तिवारी (UPSC suraj tiwari) ने....
UPSC Results: DSP की बेटी ने UPSC परीक्षा में पिता का नाम किया रोशन, थाने में बंटने लगी मिठाइयां
यूपी के मैनपुरी जनपद के कुरावली तहसील में रहने वाले सूरज तिवारी ने UPSC (CSE) की परीक्षा में 917वीं रैंक लाकर जनपद का नाम रौशन कर दिया है. बता दें एक ट्रेन दुर्घटना में सूरज ने अपने दोनों पैर और एक हाथ (Despite not having both legs and one hand) गवा दिए थे.
UPSC (CSE) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दिव्यांग सूरज की प्रारंभिक शिक्षा जिले के महर्षि परशुराम स्कूल में हुई. उन्होंने साल 2011 में हाईस्कूल परीक्षा एसबीआरएल इंटर कॉलेज मैनपुरी से और 2014 मे इंटरमीडिएट परीक्षा संपूर्णानंद इंटर कॉलेज अरम सराय बेवर से उत्तीर्ण की.बारवीं के बाद जब वो BSc कर रहे थे तभी 24 जनवरी 2017 को दादरी गाजियाबाद में हुई एक ट्रेन हादसे में उन्होंने अपने दोनों पैर और एक हाथ गवा दिए.