यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा में टॉपर करने पर आदित्य श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने बताया, 'मैं और मेरा परिवार बहुत खुश हैं.'
आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, 'ये मेरा तीसरा प्रयास था. मेहनत करनी पड़ी, लगातार अपनी खामियों को पहचानना और सुधारना, उसके कारण सफर थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि मुझे 70 के अंदर रैंक दिलवा दें ताकि में IAS बन पाऊं.'
बता दें किय UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने पूरे भारत में टॉप किया है. वहीं, अनिमेष प्रधान ने दूसरी रैंक हासिल की और डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे.