UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने डेंटल हाईजिनिस्ट (दंत स्वास्थ्य विज्ञानी) के पदों पर भर्ती निकाली है. UPSSSC ने कुल 288 पदों पर भर्ती निकाली है. जो लोग इसमें भर्ती होना चाहते हैं. वो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
डेंटल हाईजिनिस्ट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी, जो 20 जुलाई तक चलेगी. यानि इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 जुलाई तक इस पद पर भर्ती होने के लिए यूपीएसएसएससी की ऑफिशियव वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
यहां भी क्लिक करें: हज समूह आयोजकों को SC से झटका, पंजीकरण पर रोक मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुनवाई से इनकार
नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, UPSSSC ने डेंटल हाईजिनिस्ट (दंत स्वास्थ्य विज्ञानी) के 288 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. जिसमें कुल 264 पदों पर सामान्य चयन और 24 पदों पर विशेष चयन से भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया में 106 पद अनारक्षित (Unreserved), 56 अनुसूचित जाति (SC) के लिए, 71 ओबीसी (OBC) के लिए, 26 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए के लिए रखे गए हैं.
योग्यता और उम्र सीमा
सरकारी दांत की डॉक्टर (Dentalist) बनने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से दंत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र या डिप्लोमा होना चाहिए. स्टेट काउंसिल उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है. वहीं इस भर्ती के लिए उम्मीदावर की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिए, हालांकि अन्य वर्ग में उम्र सीमा में छूट की भी प्रावधान है.
ऐसे करें Apply
सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
upsssc.gov.in पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
भर्ती नोटिफिकेशन पर संबंधित जानकारी दर्ज करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर Apply करने से पहले अन्य जानकारी हासिल कर लें.