10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का बड़ा अवसर है. यंत्र इंडिया लिमिटेड (Yantra India Limited) ने रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एप्रेंटिस के कुल 5395 पदों पर भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होगा. कैंडिडेट्स को recruit-gov.com वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
ये भी देखें: अगर सफर करते वक्त ट्रेन में छूट जाए सामान, तो ऐसे पाएं वापस
किसी और माध्यम से या ऑफलाइन किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. यंत्र इंडिया लिमिटेड में निकले एप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट की उम्र 15 से कम और 24 साल के बीच होनी चाहिए.
ये भी देखें: आईआईएम संबलपुर की छात्रा को मिला 64.61 लाख का पैकेज, माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफर की जॉब
इन पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के अंकों के आधार पर होगा और साथ ही उम्मीदवार ये भी जान लें कि मेरिट लिस्ट में नाम आने या डीवी राउंड के लिए बुलाये जाने का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आपका सेलेक्शन हो गया है. इन भर्तियों के लिए सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के अनुसार मिलेगी.
इसमें महीने के 6,000 और 7,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल 2023 है और आवेदन करने का शुल्क 200 रुपये है. साथ ही, अन्य डिटेल जानने के लिए yantraindia.co.in पर भी आवेदक जा सकते हैं.