AAP national party : क्षेत्रीय नहीं नेशनल पार्टी होने वाली है AAP, समझिए कैसे मिलता है ये दर्जा ?

Updated : Jul 21, 2023 21:30
|
Prashant Sharma

आम आदमी पार्टी में पार्टियों का दौर जारी है... क्योंकि MCD चुनाव में मिली प्रचंड जीत के अगले दिन गुजरात से भी उसके लिए अच्छी खबर आई. जहां वो पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ी और 12 फीसदी से अधिक वोट अपनी झोली में समेट लिया. केजरीवाल एंड पार्टी को इसका एहसास पहले से था...तभी तो अंतिम नतीजे आने से पहले ही दिल्ली में AAP के दफ्तर के बाहर एक नया बोर्ड लगा दिया गया है. जिसपर लिखा है. 'AAP' के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर बधाई. चलिए अब आपको इसका पूरा गणित समझाते हैं?

दरअसल 'आम आदमी पार्टी' वो शर्तें पूरी करती दिख रही है, जिससे किसी क्षेत्रीय दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलता है. एक दिन पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद 'आम आदमी पार्टी' का गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों में वोट शेयर बढ़ा है. गुजरात में तो कुछ सीटें भी उसकी झोली में चली गई हैं. गौरतलब है कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है, जबकि गुजरात से पहले उसे गोवा विधानसभा चुनाव में भी 6.8 फीसदी वोट मिले थे. 

यहां समझिए कि कैसे किसी सियासी दल को 'राष्ट्रीय पार्टी' का दर्जा कैसे मिलता है. उसके लिए तीन शर्तें हैं.

1- कोई भी दल जिसे चार राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो, उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल होता है.

2- कोई पार्टी तीन अलग- अलग राज्यों को मिलाकर लोकसभा की 2 फीसदी सीटें जीतती है. यानी कम से कम 11 सीटें जीतती है, लेकिन यह 11 सीटें किसी एक राज्य से ना होकर 3 अलग-अलग राज्यों से होनी चाहिए.

3- कोई पार्टी 4 लोकसभा सीटों के अलावा लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में 6% वोट हासिल करती है, तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल सकता है.

आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब, गोवा और अब गुजरात में 6 फीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त कर चुकी है, इसीलिए अब वो राष्ट्रीय पार्टी कहलाने का हक रखने लगी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान चुनाव आयोग ही करेगा.

यहां भी क्लिक करें: Gujarat Election : गुजरात में धूल-धूसरित हो गई कांग्रेस, जानिए क्या है हार की 5 वजहें ?

AAPElection commisionKejriwalnational party

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा