गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद से चर्चा में रहे डॉ कफील खान अब MLC बन सकते हैं. दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें देवरिया-कुशीनगर सीट से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार (UP MLC Election 2022) बनाने का फैसला किया है.
ये बातें तब सामने आईं जब डॉ कफील ने मंगलवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान डॉ कफील ने औपचारिक तौर पर सपा का दामन थाम लिया. जिसके बाद उन्होंने सपा अध्यक्ष को गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजडी पर
लिखी पुस्तक भी भेंट की.
बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान योगी सरकार में निलंबित किये गये थे और जेल भी भेजे गये थे. हालांकि बाद में वे सभी जांचों में बेदाग पाए गए थे. अदालत के आदेश पर उन्हें जेल से रिहाई भी मिली है.
ये भी पढें :Postal Ballot System: अखिलेश को याद आया पोस्टल बैलेट, जानें वोटिंग का ये सिस्टम है क्या?