आजम खान (Azam Khan) के गढ़ रामपुर(Rampur) में हुए विधानसभा उपचुनाव (Bypoll) में समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) को हार मिली है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने दावा किया कि इस चुनाव में धांधली हुई है.
उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि हम चाहते हैं कि वहां फिर से मतदान(voting) कराए जाए. बार बार शिकायत करने के बाद भी चुनाव आयोग(Election Commission) को जो कार्रवाई करनी चाहिए वो नहीं की गई. जिन बूथों पर हमेशा समाजवादी पार्टी को अच्छे वोट मिलते थे वहां लोगों को बाहर निकलने पर पीटा गया है. कइयों को चोटें आई हैं. ये सब अगर चुनाव आयोग नहीं देखेगा तो हम फिर किसपर भरोसा करेंगे.
ये भी पढ़ें-Gujarat Election: जयंतीभाई हैं गुजरात के सबसे अमीर विधायक, संपत्ति सुनकर उड़ जाएंगे होश
बता दें कि रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के आसिम राजा को मात दी है. आजम खान और उनका परिवार 1980 से इस सीट पर सिर्फ एक बार चुनाव हारा है.
ये भी पढ़ें-Mainpuri Bypoll Election: डिंपल यादव की रिकॉर्डतोड़ जीत, बीजेपी उम्मीदवार को 2.88 लाख वोटों से हराया