Assembly Election Results 2024: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. भाजपा ने 60 विधानसभा सीटों में से 46 सीट जीती. इनमें 10 सीटों पर निर्विरोध विधायक चुने गए हैं. वहीं, कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली. उधर, सिक्किम में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 32 में से 31 सीट जीतकर फिर से सरकार बनाने जा रही है. विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) को एक सीट मिली है. पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग भी चुनाव हार गए हैं.
आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव का नतीजा आ गया है. अरुणाचल में भाजपा का नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ गठबंधन है. NPP को 5 सीटें मिली हैं. इस लिहाज से अरुणाचल में NDA के पास 51 सीटें हैं.
पीएम मोदी ने अरुणाचल के लोगों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'धन्यवाद अरुणाचल प्रदेश. एक शानदार राज्य के लोगों ने विकास के नाम पर जनादेश दिया. हमारी पार्टी राज्य की तरक्की के लिए काम करती रहेगी.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) और सीएम पीएस तमांग गोले को जीत की बधाई दी. मोदी ने कहा कि 'हम सिक्किम सरकार के साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.'
इसे भी पढ़ें- CM Kejriwal: 'सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं,' जेल जाने से पहले केजरीवाल ने बताया क्यों आया ये एग्जिट पोल?