Assembly Election Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अशोक गहलोत ने रविवार शाम को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि वोटों की गिनती के बाद बीजेपी को बहुमत का जनादेश मिल गया. गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र के आवास पर पहुंचे और उनको अपना इस्तीफा दे दिया.
उधर, तेलंगाना में भी मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्र शेखर राव ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. राजभवन ने जानकारी दी है कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि नई सरकार के गठन तक केसीआर से पद पर बने रहने का अनुरोध किया गया.
बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में केसीआर दो सीटों कामारेड्डी और गजवेल से मैदान में थे.