Assembly Election Results: मध्य प्रदेश की 230, छत्तीसगढ़ की 90, तेलंगाना की 119 और राजस्थान की 199 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार 3 दिसंबर को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. इन तीन राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस तेलंगाना में 'हैट्रिक' लगाने की उम्मीद कर रही है. हालांकि तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में अब छह महीने से भी कम समय बचा है और ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वहीं राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. तेलंगाना में 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले गए थे.
COP28: दुबई में कतर के शासक से मिले PM मोदी, इस वजह से बेहद अहम है यह मुलाकात