By-Election: बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव (Mokama and Gopalganj assembly by-elections) के नतीजे आ गए हैं. मोकामा सीट से RJD की नीलम देवी (Neelam Devi) ने जीत दर्ज की तो वही गोपालगंज में बीजेपी का पलड़ा भारी रहा. RJD उम्मीदवार नीलम ने अपनी प्रतिद्वंदी सोनम देवी (Sonam devi) को कुल 21000 वोटों से मात दी. तो वहीं गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी ने RJD उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्त को करीब 2 हजार वोटों से हराया.
UP NEWS: अलीगढ़ में अमरूद तोड़ने पर दलित युवक को पीट-पीट कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि नीलम देवी पूर्व विधयक अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी है. मोकामा सीट से कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे. ये सीट विधायक अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट में दोषी ठहराए जाने के बाद से खाली थी.
इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान नीलम देवी ने कहा कि मेरी जीत पक्की थी. मैंने पहले ही कहा था. मेरे मुकाबले में कोई नहीं है. ये महज एक औपचारिकता थी.
बता दें कि मोकामा विधानसभा सीट पर साल 2005 से ही RJD विधायक अनंत सिंह का कब्ज़ा था लेकिन बीते साल सिंह को आर्म्स एक्ट में दोषी ठहराए जाने के बाद विधान सभा ने उन्हें अयोग्य करार दिया, जिसके बाद से ही ये सीट खाली है.
Kuno National Park: बड़े बाड़े में छोड़े गए नामीबिया से आए चीते, पीएम ने जताई खुशी