गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बीजेपी (BJP) रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. बीजेपी अपनी प्रचंड जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. बताया जा रहा है कि बीजेपी चुनाव परिणाम (Result) आने के तुरंत बाद शपथ ग्रहण (Oath Taking) कराने की योजना बना रही है. खबर के मुताबिक भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) 12 दिसंबर को एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हो सकता है. जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भी शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर बीजेपी ने पीएमओ तारीख भेजकर समय मांगा है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election Results: गुजरात में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार, लगातार 7वीं बार खिलने वाला है कमल
बता दें कि बीजेपी को जहां गुजरात में प्रचंड जीत मिलने के आसार हैं, तो वहीं कांग्रेस (Congress) की अब तक सबसे बुरी हार होती हुई दिखाई दे रही है.