रामपुर विधानसभा सीट हुए उपचुनाव (Rampur Bypoll) में बीजेपी ने बड़ा उलटफेट करते हुए जीत हासिल की है. आजम खान (Azam Khan) के गढ़ में बीजेपी (BJP) के आकाश सक्सेना (Akash Sexsena) ने सपा उम्मीदवार आसिम राजा (Asim Raja) को 33 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. हेट स्पीच मामले में आजम खान को सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने पर यहां उपचुनाव हुआ था.
ये भी पढ़ें-Gujarat Election: सरकार बनाने की तैयारी में BJP, इस दिन होगा शपथ ग्रहण, मोदी-शाह होंगे शामिल
इस सीट पर हर किसी नजर थी. बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि हिंदू-मुस्लिम, दोनों ने मुझे वोट दिया है. समाजवादी पार्टी बेबुनियाद आरोप लगा रही है. रामपुर विधानसभा सीट पर र 5 दिसंबर को हुई वोटिंग में 33 फीसदी मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें-Gujarat Election Results: कांग्रेस की ऐतिहासिक हार, गुजरात के इतिहास में सबसे बड़ी जीत की ओर BJP