कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है और इस फैसले के साथ ही वो एक बार फिर से लोकसभा सांसद बन गए हैं. इस फैसले के बाद ही कांग्रेस मुख्यालय में खुशी का माहौल है और पार्टी के नेता इस फैसले को सत्य की जीत बता रहे हैं. मालूम हो कि मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल को दोषी पाया था जिसके बाद उन्हें संसद सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के सजा पर रोक के बाद ही उनकी बहाली का रास्ता साफ हो गया था.