Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए विधानसभा की 20 सीटों और मिजोरम की सभी 40 सीटों पर मतदान जारी है. पहले चरण के मतदान में छत्तीसगढ़ के 40 लाख से ज्यादा मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं मिजोरम में 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम के पिटारे में कैद करेंगे. आपको बता दें कि 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होना है उनमें से 12 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए जबकि एक अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए आरक्षित है. 2018 के चुनाव में बीजेपी को इन 20 सीटों में से 18 पर हार का सामना करना पड़ा था. पहले चरण के मतदान के लिए 25,429 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. बीजेपी को 15 सीटों पर जीत मिली थी.
मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा और शाम चार बजे तक जारी रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 3,000 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 5,400 कर्मियों को चुनावों के लिए तैनात किया गया है.