छत्तीसगढ़ के रुझान में बीजेपी को मिले बहुमत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है." रमन सिंह बोले कि, "जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया."
उन्होंने कहा कि, "प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है, निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है."
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस बहुमत को सामूहिक नेतृत्व की जीत बताया और वो अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.
बता दें कि, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के रुझान में बीजेपी के खाते में 49 तो कांग्रेस के खाते में 39 सीटें हैं.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिले बहुमत के बाद ही बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए और वो ढोल-नगाड़ों पर जमकर थिरके. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की.