Assembly Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं बीच जुबानी जंग जारी है. इस कड़ी में अब प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले राज्य के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है.
सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'आने दीजिए. चुनाव तक ही आएंगे. उसके बाद तो कभी आए नहीं. कोविड में क्या तकलीफ हुई, कभी पूछने नहीं आए. किसानों की तकलीफ, आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछते..'
बता दें कि पीएम मोदी आज यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कई चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरलतब है कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 17 नंवबर को मतदान होगा.
छत्तीसगढ़ में पहले ही 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हो चुका है. एमपी में 230 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को वोटिंग होगी.