Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों में स्थित 600 से अधिक मतदान केंद्र तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. 12 सीटों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है. इसमें 40 हजार सीएपीएफ और 20 हजार राज्य पुलिस के जवान हैं. पहले चरण के मतदान के लिए 20 सीटों पर 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी माओवादी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से बस्तर संभाग की पांच विधानसभा सीटों के 149 मतदान केंद्रों को नजदीकी थानों और सुरक्षा शिविरों में ट्रांसफर कर दिया गया है.
बस्तर संभाग की 12 सीटों में से अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा सीटों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट पर मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है.
Chhattisgarh Election: महादेव ऐप मामले पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, कहा- 'BJP ही ED है'