Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी को बदनाम करने के लिए जिस तरह से ईडी ने प्रेस रिलीज जारी की है तो इसमें निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. बीजेपी ही ईडी है और ईडी ही बीजेपी है. महादेव ऐप मामले पर भूपेश बघेल ने कहा कि इसकी जांच 2 साल से चल रही है. जब तक ऑनलाइन सट्टेबाजी पर रोक नहीं लगेगी, कुछ नहीं रुकेगा. ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वालों के लाखों फर्जी अकाउंट हैं. केंद्र सरकार को इनकी पहचान कर इन्हें बंद करना चाहिए.
भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले कार्रवाई ED करती थी और प्रेस विज्ञप्ति रमन सिंह जारी करते थे. वैसे ही अब प्रेस रिलीज ED जारी कर रही है और वीडियो BJP जारी कर रही है.