Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि "उन्हें शर्म आनी चाहिए. एक तो वे महादेव ऐप को बंद नहीं कर पा रहे हैं. दूसरा, जो संचालक है उसे गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं. इसका मतलब है कि इन लोगों का कुछ लेन-देन हुआ है. भारत सरकार की ज़िम्मेदारी है कि इस ऐप को बंद करवाएं और लोगों को गिरफ्तार करें."
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी के आरोप पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने काह कि "मुझे लगता है कि अब भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को स्पष्ट करना होगा कि यह पैसा कहां से आया. मैं यह सवाल नैतिक और राजनीतिक आधार पर पूछ रहा हूं. इसके राजनीतिक और नैतिक पहलू पर जवाब देना उनका दायित्व है."
मालूम हो कि ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप केस में शुक्रवार को दावा किया था कि ऐप के प्रमोटर ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं.