Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार के बाद सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होने कहा कि वे लोगों का जनादेश स्वीकार करते हैं और हार के कारणों का आत्मनिरीक्षण करेंगे. उन्होंने भाजपा को जीत की बधाई भी दी.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के 90 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी ने 54 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस के हाथों 35 सीटें आई हैं.
छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हमें जो जनादेश मिला है हम उसका सम्मान करते हैं। एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका हमारी रहेगा। भाजपा को जीत की बधाई देता हूं"
Chhattisgarh Polls: छत्तीसगढ़ में आखिर क्यों धड़ाम हुई कांग्रेस, जानिए- बीजेपी की जीत के फैक्टर