Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है. चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी, KG से PG तक शिक्षा मुफ्त और जाति आधारित जनगणना कराने का वादा किया है. सीएम बूपेश बघेल ने 200 यूनिट फ्री बिजली, सिलेंडर रिफिल पर 500 रूपए की सब्सिडी और 17.50 लाख गरीब परिवारों को आवास देने का भी वादा किया. कांग्रेस पार्टी ने भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रूपए देने की भी बात अपने घोषणापत्र में कही है.
भूपेश बघेल ने कहा, "जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी. अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों की जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी. इससे न सिर्फ उन जातियों को राजनीतिक लाभ मिलेगा जो इन वर्गों में पिछड़ी हुई हैं, बल्कि सरकार उनके लिए विशेष नीति बनाकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक लाभ भी देगी. जाति आधारित जनगणना जरूरी है."
सीएम बघेल ने बताया कि राज्य में किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदा जाएगा और दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा मुफ्त होगी.
Kedarnath Yatra 2023: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, देखें Video