Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र त्योहारों के बीच सभी राजनीतिक दल महिला वोटरों को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी दौरान छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने दिवाली (Diwali) के मौके पर बड़ी घोषणा की है. कांग्रेस से सीएम भूपेश बघेल ने सरकार बनने पर गृह लक्ष्मी योजना लागू करने का वादा किया है. वहीं बीजेपी भी इससे पहले छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 12 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. इस योजना से महिलाओं और लड़कियों के खातों में हर साल 15 हजार रुपए मिलेगा. दूसरे चरण के चुनाव के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ये बड़ी घोषणा है.
कांग्रेस लाएगी 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' .महिलाओं के खातों में हर साल 15,000 रुपये डाले जाएंगे.
इस योजना के तहत, फ़ॉर्म भरने या लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं होगी.
महतारी न्याय योजना के तहत प्रति सिलेंडर रिफिल कराने पर मिलेगी 500 रुपए की सब्सिडी
महिलाओं के सक्षम योजना के तहत लिए गए लोन को माफ किया जाएगा
बीजेपी ने कांग्रेस से पहले महतारी वंदना योजना अपने घोषणा पत्र में रखा है.इसके तहत अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए मिलेगा.
हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए मिलेंगे
रानी दुर्गावती योजना बीपीएल बालिकाओं को डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे
500₹ में मिलेगा गैस सिलिंडर मिलेगा
महिलाओं को चरण पादुका योजना के तहत 145 रूपए में चप्पल दी जाएगी
छत्तीसगढ़ राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता है. इनमें से एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरूष मतदाता हैं, एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. उन्होंने बताया बताया कि अगस्त में शुरू हुए नए वोटरों को जोड़ने के काम में राज्य में सात लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैं. वैसे तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्र में एक दूसरे से घबराना का आरोप लगा रही हैं. लेकिन ये फैसला अब 3 दिसम्बर को होगा कि जनता किस पर अपना विश्वास दिखाती है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: यूपी के लड़कों की दोस्ती में रार, राहुल गांधी के बयान पर अखिलेश का वार... कही ये बात