Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए राज्य की बीस सीटों पर विधानसभा चुनाव जारी है. इस बीच पीएम मोदी ने सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दरौान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. PM बोले - कांग्रेस ने महादेव के नाम पर भी घोटाला किया .
PM ने आगे कहा "जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है. कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है.
"संवेदनशील राज्य होने की वजह से यहां चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा.