Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती. इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है. 2 दिन पहले की रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है, रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है. लोग कर रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और नौजवानों को लूट कर जमा किया है। लूट के इसी पैसे से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं। मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के उन तक जा रहे हैं. यहां की सरकार ने, यहां के मुख्यमंत्री ने जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं। क्यों से पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री बौखला गए"
PM Modi: पीएम मोदी ने वादा किया पूरा , स्केच मिलने पर आकांक्षा को पत्र लिखकर कहा शुक्रिया