Chhattisgarh election results: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 13 में से नौ मंत्रियों को राज्य विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इनमें उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल हैं. ये वो नेता हैं जो 2018 के चुनावों में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे. इसके अलावा राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज भी शामिल हैं.
सिंह देव, जिन्हें 90,686 वोट मिले, अंबिकापुर से भाजपा के राजेश अग्रवाल (90,780 वोट) से 94 वोटों से हार गए. दुर्ग ग्रामीण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने ताम्रध्वज साहू को 16642 वोटों से हराया. कृषि मंत्री रवींद्र चौबे साजा में भाजपा के ईश्वर साहू से 5196 वोटों से हार गए. कवर्धा सीट पर भाजपा के विजय शर्मा ने कांग्रेस के एक अन्य प्रभावशाली नेता मोहम्मद अकबर को 39,592 वोटों से हराया. हार मानने वाले अन्य मंत्रियों में शिवकुमार डहरिया (आरंग), गुरु रुद्र कुमार (नवागढ़), अमरजीत भगत (सीतापुर), मोहन मरकाम (कोंडगांव) और जय सिंह अग्रवाल (कोरबा) शामिल हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सीट पाटन बरकरार रखी, जबकि उनके कैबिनेट सहयोगी उमेश पटेल (खरसिया), अनिला भेंडिया (डोंडी लोहारा) और कवासी लखमा (कोंटा) अपनी सीटें जीतने में कामयाब रहे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज चित्रकोट में भाजपा के विनायक गोयल से 8,370 मतों के अंतर से हार गये. बीजेपी ने एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटें जीतकर और कांग्रेस को 35 पर समेट कर भारी जीत दर्ज की। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट जीती
Chhattisgarh Polls: छत्तीसगढ़ में आखिर क्यों धड़ाम हुई कांग्रेस, जानिए- बीजेपी की जीत के फैक्टर