Chhattisgarh Exit Poll: एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बिल्कुल नीचे आ जाएगी. उन्होंने कहा, '52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी.'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रमन सिंह ने कहा, '75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है, लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं. 3 तारीख को जो नतीजे आएंगे, उसमें 40 से भी नीचे जाने वाली है कांग्रेस.'
बता दें एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी कहा कि कांग्रेस राज्य में भारी बहुमत से आएगी. बघेल ने कहा, 'अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है. हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे.'
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh Assembly Election: '75 का आंकड़ा रखा था, उसी के आस-पास रहेंगे', एग्जिट पोल पर बोले CM बघेल