छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने वोटिंग के बीच अपने आवास पर पूजा की. मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी."
रमन सिंह बोले कि, "पहले चरण में बस्तर और राजनांदगांव को मिलाकर बीजेपी आगे है और जीत हासिल करेगी."
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रमन सिंह ने कहा कि, "कांग्रेस ने पांच साल पहले अपने घोषणापत्र में लोगों से झूठ बोला और लोगों को उम्मीद है कि हमारी सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी... पीएम मोदी के साथ डबल इंजन की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ में विकास आगे बढ़ेगा."
महादेव बेटिंग ऐप मामले में भी रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.
Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में 10 नक्सल प्रभावित सीटों पर 3 बजे तक ही होगी वोटिंग