प्रवर्तन निदेशालय ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि 5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी के साथ पकड़े गए शख्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये देने का दावा किया है. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने एजेंसी को ये भी बताया कि जो पैसा उनके पास था, वो छत्तीसगढ़ में चुनाव खर्च के लिए एक राजनेता को दिया जाना था.
ये भी पढ़ें: ED का दावा- महादेव ऐप के प्रमोटर ने छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए- रिपोर्ट
ED के इस खुलासे के बाद अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान आया है. CM भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ED के दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "इससे बड़ा मज़ाक और क्या हो सकता है... अगर आज मैं किसी को पकड़ लूं और उससे पीएम मोदी का नाम लेने को कहूं तो क्या वे (ईडी) पूछताछ करेंगे?…