छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग से पहले एक पोलिंग बूथ पर तैयारियां चल रही हैं.
इस दौरान अधिकारी EVM समेत वोटिंग रूम में अन्य जरूरी चेकिंग करते दिखे.
वीडियो में तैयारियों का जायजा लेते अधिकारियों को देखा जा सकता है.
मिजोरम के आइजोल उत्तर-2 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-1 वाईएमए हॉल मतदान केंद्र का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें अधिकारी जरूरी डॉक्यूमेंट्स का काम करते दिखाई दिए.
Mizoram Election 2023: मिजोरम चुनाव में 30 मतदान केंद्र हैं संवेदनशील,यहां पुख़्ता रहेगी सुरक्षा