PM Modi: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं वो कांकेर पहुंचे जहां उन्होने रैली को संबोधित किया लेकिन उससे पहले उन्होने एक लड़की से एक वादा किया है. दरअसल लड़की पीएम की तस्वीर लेकर खड़ी थी. इस लड़की का नाम है, आकांक्षा ठाकुर. पीएम मोदी ने उससे कहा कि बेटा आप थक जाओगे ये जवानों को दे दो. इस दौरान पीएम ने लड़की को चिट्ठी लिखने का वादा भी किया.
आकांक्षा ने पीएम मोदी को उनका एक स्केच उपहार में दिया. आकांक्षा ठाकुर के मुताबिक "हर कोई कह रहा था कि पीएम मोदी यहां आएंगे। मैंने उनके लिए एक स्केच बनाया और उन्होंने कहा कि वह मुझे एक पत्र लिखेंगे..."
PM Modi: हमारा मिशन पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा- छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी