कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने OBC के मसले पर बीजेपी से कई सवाल पूछे और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं.
राहुल गांधी ने कहा कि, "कांग्रेस सरकार गरीबों के लिए काम करती है." राहुल ने लोगों से वादा किया कि, "अगर एमपी में कांग्रेस की सरकार आई तो 500 रूपए में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा." राहुल ने आरोप लगाया कि, "मोदी सरकार गरीबों के लिए काम नहीं करती." बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हुआ है.