उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी को मिले बहुमत के बाद कहा कि, "प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से पूरे चुनाव में परिश्रम किया है, लोगों का जो बंधन उनके साथ है वो केवल व्यक्तिगत रूप में नहीं बल्कि एक विचार जनमास में उनके प्रति बन गया है और सभी कार्यकर्ताओं ने अधिक मेहनत की है."
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले कि, जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है उन्हें मैं बधाई देता हूं...ये वहां की राज्यों की कड़ी मेहनत है...इससे एक बात सिद्ध हो गई है कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी 3/4 बहुमत से जीतने जा रही है."
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच 4 राज्यों में से 3 राज्यों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 51 सीटों पर आगे है. इसके साथ ही रुझानों में आधिकारिक तौर पर बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं राज्य में कांग्रेस 37 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 और 7 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था.
Lok Sabha polls 2024: राज्य विधानसभा नतीजों के बाद INDIA गठबंधन की 6 दिसंबर को अहम बैठक