हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) को लेकर वोटों की गिनती जारी है. अब तक सामने आए रुझानों में कांग्रेस (Congress) को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. हालांकि अभी फाइनल नतीजे आने बाकी हैं. इस बीच कांग्रेस को कथित तौर पर 'ऑपरेशन लोटस' (Operation Lotus) का डर सताने लगा है. बताया जा रहा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त (Horse Trading) से डरी कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान (Rajasthan) शिफ्ट करने की योजना बना रही है. खबर है कि कांग्रेस ने इसकी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (BHupendra Singh Hooda) को सौंपी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) खुद हालात की निगरानी कर रही हैं.
इसे भी पढें: Gujarat Election Result: गुजरात में इतिहास रचने की ओर बीजेपी, जश्न में डूबे कार्यकर्ता
वैसे भी हिमाचल में हर पाच साल में सत्ता बदलने का रिवाज रहा है. इस बार भी ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोट डाले गए थे.