Election Bypoll Results 2022: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से जारी है. बता दें कि इन सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस समेत कई क्षेत्रीय दलों जैसे एसपी (SP), आरजेडी (RJD), तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजू जनता दाल (BJD) के बीच कड़ा मुकाबला है.
Delhi Pollution: दमघोंटू हो गई है दिल्ली की हवा! हर 5 में से 4 परिवार प्रदूषण से बीमार
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा के साथ ही, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व), हरियाणा की आदमपुर, तेलंगाना की मुनुगोड़े और ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीटों पर बीते 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सातों सीटों में से बीजेपी के पास 3, कांग्रेस के पास 2 जबकि RJD और शिवसेना के पास 1 -1 सीट थी.
Vijaywara Hostel: हॉस्टल में छात्र को इस्त्री से जलाया, डंडे से हुई जमकर पिटाई...Viral video