Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट है. चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव आयोग की तारीख बदल दी है और राजस्थान में 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा. हालांकि पहले की तरह वोटिंग एक ही चरण में होगी और चुनाव के नतीजे भी पहले की तरह 3 दिसंबर को आएंगे.
क्यों बदली गई चुनाव की तारीख ?
चुनाव की तारीख बदलने की जो वजह सामने आ रही है. उसके मुताबिक 23 नवंबर यानि वोटिंग वाले दिन देवउठनी एकादशी पड़ रही थी और इस दिन हाजारों की संख्या में विवाह होते हैं. इसी कारण से मतदान भी कम होता.
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan Politics: राजस्थान में 9 सांसदों को उतारकर BJP ने हार माना- भाजपा पर गहलोत का तंज
बता दें कि पाली सांसद पीपी चौधरी ने तो इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र भी लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है, इस दिन राजस्थान में करीब 50 हजार के आसपास शादियां होती हैं. ऐसे में लाखों लोग अपने शहर-गांव से दूसरी जगह जाएंगे, जिसका असर मतदान पर पड़ेगा.