दिल्ली MCD चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को घोषणापत्र (Aap manifesto) जारी किया. AAP ने 10 गारंटी का ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं. जैसे फेविकोल का जोड़ टूटता नहीं है, वैसे हमारी गारंटी है. BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी वाले वचन पत्र जारी करते हैं, लेकिन इनकी नियत साफ नहीं है. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुआ कहा कि "काम रोकने वालों को वोट मत देना, वोट उन्हें दें, जो दिल्ली चला रहे हैं... उन्हें नहीं, जो तरक्की रोकते हैं."
Gujarat Election : हार्दिक पटेल बदलेंगे इतिहास! 15 साल पहले बीजेपी ने जीती थी वीरमगाम सीट
ये हैं आप की 10 गांरटियां
केजरीवाल ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए 10 गारंटी का ऐलान किया.
Mainpuri By-Election: मैनपुरी में बहू Vs बहू ! BJP का ये दांव बनेगा SP का सिरदर्द...